दिल्ली से किराए पर लाई गई टैक्सी को देवबंद पहुंचकर दो व्यक्तियों ने लूटा, पुलिस में मचा हड़कंप, घायल टैक्सी चालक को उपचार के लिए हायर सेंटर किया रेफर।

दिल्ली से किराए पर लाई गई टैक्सी को देवबंद पहुंचकर दो व्यक्तियों ने लूटा, पुलिस में मचा हड़कंप, घायल टैक्सी चालक को उपचार के लिए हायर सेंटर किया रेफर।
देवबंद: दिल्ली से बुक कर लाई गई टैक्सी को देवबंद पहुंचने पर कार सवार दो व्यक्यिों ने ही लूट लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने चालक को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। दिन दहाड़े हुई लूट की सूचना से पुलिस में हडक़म्प मच गया। पुलिस ने घायल चालक को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोमवार की शाम कार चालक सलीम खान नामक व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस को फोन पर सूचना दी कि स्टेट हाईवे पर साखन नहर के निकट दो लोगों ने उसे बंधक बनाते हुए उसकी कार लूट ली है और विरोध करने पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। लूट की सूचना से पुलिस में हडक़म्प मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और साखन नहर की पटरी पर लहुलुहान हालत में पड़े कार चालक से घटना की जानकारी लेते हुए उसे उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। 
बताया जाता है कि कार लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों ने दिल्ली के सराए काले खां से स्वीफ्ट डिजायर कार देहरादून जाने के लिए बुक की थी। और रास्ते में देवबंद की साखन नहर के पास पहुंचने पर चालक को घायल कर कार लूट ली। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश