देवबंद: नगर ग्रामीण ऐक्टिव पत्रकार एसोसिएशन की बैठक विवेक विहार देवबन्द पर स्तिथ पत्रकार संजय सैनी के निवास पर सम्पन्न हुई जिसमें सर्व सम्मति से अशवनी गर्ग को एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष अंकित जैन को कोषाध्यक्ष ओर मोहम्मद जहाँगीर को महामंत्री चुना गया । चुनाव के पर्यवेक्षक सुधीर भारद्वाज बलबीर सैनी आशिफ सागर और पूर्व अध्यक्ष नंदिश भारद्वाज रहे। सभी पर्यवेक्षको द्वारा नवनियुक्त कार्यकारणी को मिठाई खिलाकर हर्ष वियक्त किया गया । कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अफज़ाल सिद्दीकी संजय सैनी अरविंद शर्मा ,शहनवाज सलमानी, दीन मोहमद इमरान शेख, मुजक्कीर अहमद , फरमान कुरेशी ,कय्यूम ,डॉ शहनवाज,इकराम अंसारी अंकित तायल, इनाम कुरेशी को संगठन के पदाधिकारी व सदस्य बनाया गया।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments