स्ट्रीट लाइटों में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए भायला पहुंचे पंचायती राज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर।

स्ट्रीट लाइटों में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए भायला पहुंचे पंचायती राज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर।
देवबंद: भायला कलां में पथ प्रकाश व्यवस्था को लगाई गई लाइटों के संबंध में की गई शिकायत के बाद सोमवार को पंचायतराज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतों के संबंध में जानकारी लेते हुए गंभीरता से जांच की।
भायला कलां के विजय प्रताप ने पंचायती राज विभाग के निदेशक से पथ प्रकाश को गांव में लगाई गई लाइटों के संबंध में शिकायत की थी। बताया था कि गांव में कई हाईमास्ट लाइटें और बड़ी संख्या में एलईडी लाइटें लगवाई गई है। एक हाईमास्ट लाईट का बाजार मूल्य करीब 20-25 हजार है जबकि बिल में एक हाईमास्ट का मूल्य एक लाख 25 हजार रुपये दर्शाया गया है। लाइटों को लगाने के लिए टेंडर भी नहीं निकाले गए। बताया कि लाइटों के लिए बिजली कनेक्शन नहीं लिया गया है। चोरी की बिजली से लाइटें जलाई जा रही है। जिससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। शिकायत के संज्ञान में सोमवार को डीडी पंचायत सहारनपुर हरिकेश बहादुर गांव भायला कलां पहुंचे और जांच की। इस दौरान हाईमास्ट समेत एलईडी लाइटें लगी मिली। लेकिन उन पर बिजली कनेक्शन नहीं था। लाइटों के बिलों के संबंध में भी उन्होंने जांच की। डीडी पंचायत हरिकेश बहादुर ने बताया कि जांच के दौरान अनियतमतताएं पाई गई है। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश