देवबंद में भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, पथराव और फायरिंग से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस।

देवबंद में भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, पथराव और फायरिंग से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस।
देवबंद: देवबंद में भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान हवाई फायरिंग और पथराव भी किया गया। जिससे क्षेत्र में सनसनी फेल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थति संभालते हुए विस्तृत जानकारी ली। इस मामले में एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बुधवार की दोपहर खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र में देवबंद-गंगोह बाइपास पर भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान हवाई फायरिंग और पथराव भी किया गया। जिससे क्षेत्र में सनसनी फेल गई। संघर्ष की सूचना पर इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके चलते एक पक्ष के लोग वहां से फरार हो गए। जबकि वहां मौजूद दूसरे पक्ष की महिलाओं ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। 
घटना के सम्बंध में मोहल्ला शाहबुखारी निवासी हाजी सनाउल्लाह के पुत्र मोहम्मद वसी ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें वसी ने बताया कि उसकी माता फिरदौस खेवट नंबर 1160/1 खसरा नंबर 3431/2 की भूमिधर है। उक्त भूमि पर चहारदीवारी और गेट लगा हुआ है। आरोप है कि जिस पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं। इसी के चलते बुधवार को दर्जनों लोग उक्त भूमि पर कब्जा करने की नियत से आए और चहारदीवारी तोडऩे का प्रयास करने लगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची उनकी माता फिरदौस ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने पथराव व फायरिंग शुरू कर दी। बाद में आरोपी मौके से फरार हो गए। इस बाबत कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। उक्त भूमि पर सनाउल्लाह पक्ष का कब्जा मिला है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश