विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने एसडीएम कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन, सीएम को भेजा चार सूत्रीय ज्ञापन।

विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने एसडीएम कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन, सीएम को भेजा चार सूत्रीय ज्ञापन।
देवबंद: किसानों की ट्यूबवेलों पर विद्युत मीटर न लगाए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भी भेजा है। 

भारतीय किसान संघ के प्रदेश संयोजक श्यामवीर त्यागी के नेतृत्व में किसानों ने बुधवार को एसडीएम कोर्ट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। श्यामवीर त्यागी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी। इसलिए अब ट्यूबवेलों पर मीटर लगाने का कोई औचित्य नहीं है। प्रदेश का किसान इसे स्वीकार नहीं करेगा। किसानों ने सीएम के नाम चार सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम दीपक कुमार को सौंपा। जिसमें उन्होंने ट्यूबवेलों पर मीटर न लगाए जाने, 15 अक्तूबर से गन्ना मिलें चालू कराए जाने, बकाया गन्ना मूल्य पर बयाज दिलाने और गन्ने का मूल्य कम से कम चार सौ रुपये क्विंटल घोषित करने की मांग की गई है। इसमें पप्पू प्रधान, राम स्वरुप, अंबरीश त्यागी, किरणपाल, शोएब, तसलीम त्यागी, मणिकांत भारद्वाज, ऋषिराज प्रधान, मुनेश त्यागी, राकेश त्यागी आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश