वन गुज्जरों के पुनर्वास के लिए जिलाधिकारी से मिले विधायक उमर अली खान।

वन गुज्जरों के पुनर्वास के लिए जिलाधिकारी से मिले विधायक उमर अली खान।
सहारनपुर: बेहट विधायक उमर अली खान ने बुधवार जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मुलाक़ात कर के वन गुज्जरों को खोल स्थित डेरे ख़ाली कराने के नोटिस पर की बातचीत। उमर अली खान ने कहा कि वन गुज्जरों के पास आज तक अपना कोई स्थायी निवास नही है और वो खानाबदोश ज़िंदगी गुजार रहे हैं, जीवन जीने की मूलभूत सुविधाओं से आज तक वंचित हैं, वह गुज्जर, खोल खाली कराने से पहले उनके पुनर्वास का उचित प्रबंध बहुत ज़रूरी है।
उमर खान ने कहा कि जिस तरह से हिमाचल और उत्तराखंड सरकार ने वन गुज्जरों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई और उनका पुनर्वास किया उसी तरह यहां भी किया जाना चाहिए। वन गुज्जरों को रहने के लिए आवास और उनके पशुओ के चारे के लिए जमीन का आवंटन किया जाए और साथ साथ उनको बिजली पानी और उनके बच्चों को शिक्षा का इंतज़ाम किया जाए। जिलाधिकारी ने पीड़ितों के साथ पहुंचे बेहट विधायक उमर अली खान को आश्वस्त किया कि वन गुज्जरों के पुनर्वास का प्रबंध किया जाएगा, तब ही उनसे जंगल खाली कराया जाएगा, साथ ही उनके बच्चों के लिए शिक्षा के इंतजाम भी किये जायेंगे।

साभार-फैसल खान (वरिष्ठ पत्रकार)

Post a Comment

0 Comments

देश