बाईकों की आमने-सामने की टक्कर में दो घायल, एक हायर सेंटर रेफर।
देवबंद: भायला-लबकरी गांव के बीच बाइक और बुलेट की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि किसी भी पक्ष ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
बृहस्पतिवार को गंगोह मार्ग पर पड़ने वाले भायला लबकरी गांव के बीच बाइक और बुलेट की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइकों के चालक घायल हो गए। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने घायलों को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। बताया जाता है कि इसमें बुलेट पर सवार व्यक्ति मेरठ का रहने वाला है। जिसे मामूली रुप से चोटिल होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई। जबकि दूसरे युवक के बारे में जानकारी नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments