यूएई में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर समानित हुए देवबंद के युवा शायर नदीम अनवर, शारजाह में आयोजित मुशायरे में मिली जमकर दाद।
देवबंद: इलमो अदब की सरजमीन देवबंद के युवा शायर नदीम अनवर का शानदार कलाम अब हिंदुस्तान की सरहदें पार कर यूएई तक जा पहुंचा है। एमएसके इवेंट के जेरे एहतेमाम शारजाह में हुए कवि दरबार व मुशायरे के मंच पर नदीम ने अपनी खूबसूरत आवाज का जादू बिखेरे जिसे जमकर सराहा गया। विदेशी जमीन पर नगर का मान बढ़ाने वाले लौटे युवा शायर का वतन वापसी पर जोरदार स्वागत किया गया।
इस्लामी तालीम के लिए पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाले शहर देवबंद को अदब का शहर भी कहा जाता है। स्वतंत्रता सेनानी एवं महान शायर स्व. अल्लमा अनवर साबरी की सरजमीं देवबंद के नाम को यूं तो अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रख्यात शायर डा. नवाज देवबंदी, डा. माजिद देवबंदी और नदीम शाद चमका रहे हैं। इनके साथ ही अब इल्मो अदब की ज़ामिन नगरी देवबंद के युवा शायरों के कलाम भी सरहदें पार लोगों के दिलों में जगह बनाने लगे हैं। इन युवा शायरों में ही एक नाम है ‘नदीम अनवर’ जो अपनी दिलकश आवाज और शानदार कलाम के जरीये दिन ओ शब तरक्की के जीने चढ़ रहे हैं। नदीम हाल ही में दुबई के शारजाह में हुए मुशायरे में अपने फन का जादू चलाकर लौटे हैं। वतन वापसी पर नदीम का स्थानीय शायरों और कवियों ने जोरदार स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि उनके साथ यूएई के मुशायरें में प्रसिद्ध शायर खुमार बाराबंकी के पुत्र फैज खुमार बाराबंकी, वाराणसी से विभा शुक्ला, आजमगढ़ से चांदनी शबनम ने शिरकत कर हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व किया है।
समीर चौधरी।
0 Comments