अज्ञात चोरों ने पूजा स्थल को बनाया निशाना, गल्ला तोड़कर हजारों रुपए की नकदी चोरी।
देवबंद: चोरों के लिए मंदिर-मस्जिद और पूजा स्थल का भी कोई महत्व नहीं है, उन्हें तो बस चोरी करने से मतलब है, ऐसा ही ताजा मामला श्री जाहरवीर गोगा मेडी बाबा गोरखनाथ धुना पूजा स्थल है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने पूजा स्थल का गेट तोड़कर अंदर रखे गल्ले को फाड़कर उससे नकदी चोरी कर ली, पुजारी ने घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी है।
शुक्रवार को कोतवाली में दी गई तहरीर में पूजा स्थल के पुजारी दीपक ने पुलिस को बताया कि नगर की इंद्र कॉलोनी रेलवे लाइन के समीप स्थित श्री जाहरवीर गोगा माड़ी बाबा गोरखनाथ धुना पूजा स्थल में बीती रात अज्ञात चोरों ने शीशे का गेट तोड़कर उसके अंदर रखें गल्ले को तोड़कर उसमें से हजारों रुपए की नकदी चोरी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार पूजा स्थल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments