कावड़ यात्रा के दौरान पांच साल पुराना वीडियो वायरल करके माहौल खराब करने की कोशिश, देवबंद पुलिस की पांच यूट्यूब चैनल के खिलाफ कार्रवाई।

कावड़ यात्रा के दौरान पांच साल पुराना वीडियो वायरल करके माहौल खराब करने की कोशिश, देवबंद पुलिस की पांच यूट्यूब चैनल के खिलाफ कार्रवाई।
देवबंद: कावड़ यात्रा के दौरान माहौल खराब करने के लिए पांच साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले पांच यूट्यूब चैनल के खिलाफ देवबंद पुलिस ने एक्शन लेते हुए मामला दर्ज किया है। वर्ष 2017 की कांवड यात्रा के दौरान देवबंद क्षेत्र में हुई दुर्घटना की एक वीडियो को वर्तमान की दर्शाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पांच यू-ट्यूब चैनल के यूजर्स के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के डीजीपी के आदेश पर की है। माहौल खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही यह वीडियो 18 जुलाई 2017 की है। 
वायरल वीडियो में देवबंद के मोहल्ला लहसवाड़ा निवासी वाहिद नामक व्यक्ति अचानक हाईवे से गुजर रहे कांवडियों के ट्रक के नीचे लेटकर खुदकुशी कर लेता है। जिससे इलाके में तनाव फैल गया था और इसे सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिश की गई थी। लेकिन पुलिस ने समय रहते तेज कार्रवाई की और वीडियो बरामद कर खुलासा किया था कि वाहिद ने खुदकुशी की है। अब फिर से कांवड यात्रा चल रही है। ऐसे में असमाजिक तत्वों ने उक्त वीडियो को वर्तमान का दर्शाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सहारनपुर पुुलिस ने वीडियो के रिप्लाई में लिखा कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो करीब पांच साल पुरानी है। वीडियो को हटाने के लिए भी रिप्लाई में लिखा गया। लेकिन यह वीडियो हटाई नहीं गईं। जिसके चलते पुलिस ने पांच यू ट्यूब चैनल लिंक का हवाला देते हुए रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस इनके संचालकों की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा कहना है कि जांच के दौरान पांच यू ट्यूब चैनलों के लिंक सामने आए हैं। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है। चैनलों के संचालक कौन है इसकी जानकारी भी कराई जा रही है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश