दिवंगत पत्रकारों की याद में लगाया गया कावड़ सेवा शिविर, बुलडोजर द्वारा की गई कावडिय़ों पर पुष्प वर्षा।
देवबंद: नगर के दिवंगत पत्रकारों की याद में कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने फीता काटकर किया। कैंप में शिव भक्तों के लिए खाने, नाश्ते, पानी और शर्बत का प्रबंध किया गया। इस दौरान बुलडोज़र के ऊपर चढ़कर काँवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा भी की गयी।
रविवार को स्टेट हाईवे पर लगाए गए शिविर में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि दिवंगत पत्रकारों की याद में कावड़ शिविर लगाया जाना सराहनीय है। सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं होता है, निस्वार्थ भाव से की जाने वाली सेवा ही सच्ची श्रद्धा है। राज्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तम्भ है और उनके द्वारा ऐसे शिविर का आयोजन वास्तव में सराहनीय कार्य है। शिविर में कावडिय़ों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई साथ ही थकान मिटाने के लिए मीठा शरबत पिलाया गया। शिविर में बुलडोजर के द्वारा कावडिय़ों पर पुष्प वर्षा भी की गई।
इस दौरान पत्रकार सुधीर भारद्वाज, बलवीर सैनी, नंदीश भारद्वाज, अश्वनी गर्ग, आसिफ सागर, इकराम अंसार, जहांगीर खान, फरमान कुरैशी, राजकुमार जाटव, अंकित जैन, शाहनवाज़ सलमानी, मुज़क्कीर अहमद, दीन रज़ा, क़य्यूम अली, अफ़ज़ाल सिद्दीकी, संजय सैनी आदि पत्रकार शिव भक्तों की सेवा में जुटे हैं।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments