देवबंद: गुरु हरकिशन सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 55 लोगों की खून की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया।
रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सभा परिसर में आयोजित हुए कैंप का उद्घाटन त्रिवेणी शुगर मिल के महाप्रबंधक पुष्कर मिश्र ने फीता काटकर किया। उन्होंने मानव सेवा को ही सच्ची सेवा बताते हुए ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। कहा कि महंगाई के इस दौर में न्यूनतम दरों पर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराना अच्छा कार्य है। ट्रस्ट अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार व महामंत्री गुरजोत सेठी ने ट्रस्ट के कार्यों की जानकारी दी। ट्रस्ट की ओर से मिल के जीएम पुष्कर मिश्र और इंफिनिटी इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अरविंद सिंघल को सिरोपा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सतीश गिरधर, श्याम लाल भारती, विजय गिरधर, चंद्रदीप सिंह, सचिन छाबड़ा, हरविंदर सिंह बेदी, बलदीप सिंह, हर्ष भारती मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments