जयंत चौधरी के निर्देश पर सहारनपुर पहुंचा रालोद विधायकों का प्रतिनिधिमंडल, दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत कर एसएसपी से की मुलाकात।

जयंत चौधरी के निर्देश पर सहारनपुर पहुंचा रालोद विधायकों का प्रतिनिधिमंडल, दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत कर एसएसपी से की मुलाकात।
सहारनपुर: रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के दिशा निर्देश पर सोमवर को सहारनपुर में राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा।
जिसने कई जगहों पर जाकर दोनों समुदायों के लोगों से मुलाकात की और फिर प्रतिनिधिमंडल एसएसपी कार्यालय भी पहुंचा जहां पर प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी आकाश तोमर से मुलाकात कर निर्दोष लोगों पर कार्रवाई न करने की बात कही।
बाद में प्रतिनिधिमंडल के नेता बुढाना विधायक राजपाल बालियान ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सहारनपुर के एसएसपी ने हमें यकीन दिलाया है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी जो लोग दोषी हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सहारनपुर में कई जगहों पर पहुंच कर उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत कर हालात को समझा है.
इस दौरान छपरौली विधायक अजय कुमार,पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी,थाना भवन विधायक अशरफ अली खां, पूर्व विधायक राव वारिस,जिला अध्यक्ष राव केसर आदि मौजूद रहें।

शिब्ली रामपुरी।

Post a Comment

0 Comments

देश