कोरोनाकाल में सेवा देने वाले चिकित्सकों को देवबंद सीएचसी में किया गया कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित।
देवबंद: भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में कोरोना काल में अपनी अमूल्य सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुए कार्यक्रम में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. सुखपाल सिंह ने कहा कि कोरोना त्रासदी में अपनी जान की परवाह किए बिना जिन योद्धाओं ने लोगों की जान बचाई, उनका सम्मान करना संगठन के लिए बेहद गौरव की बात है। इस मौके पर डा. सुखपाल सिंह, भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग, महामंत्री अरुण गुप्ता, विकास त्यागी, राममोहन सैनी और अरूण गुप्ता ने सीएचसी के अधीक्षक डा. अजय कुमार त्यागी, डा. इंद्राज सिंह, डा. आशुतोष, पूरण सिंह रांघड, रविंद्र कुमार, गय्यूर अली, मोतीलाल, राजकुमार, ममता त्यागी आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विजेंद्र सिंह, अजब सिंह, श्याम सिंह, पंकज चौधरी व नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments