दूसरे समुदाय के युवक पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप, मामला दर्ज कर लड़की और आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।

दूसरे समुदाय के युवक पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप, मामला दर्ज कर लड़की और आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीडित पिता ने अपने ही गांव के दूसरें धर्म के पड़ौसी युवक पर उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर लिया।
पीडित पिता ने बताया कि बीती आठ जून को पड़ौस में ही रहने वाले युवक मोहसिन ने उसकी पुत्री (15) को अपनी बहन से अपने घर बुलवाया। जहां से वह उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीडित पिता ने बताया कि काफी तलाशने के बाद भी उसकी पुत्री का कोई सुराग नहीं लगा। पीडित ने पुलिस से उसकी पुत्री की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। 
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश