इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही एंबुलेंस के स्टाफ को लखनऊ से पहुंची टीम ने दी ट्रेनिंग।

इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही एंबुलेंस के स्टाफ को लखनऊ से पहुंची टीम ने दी ट्रेनिंग।
देवबंद: जनता को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही 102/108 एंबुलेंस के स्टाफ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवबंद में ट्रेनिंग दी गई।
सोमवार को एंबुलेंस स्टाफ को ट्रेनिंग देने देवबंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लखनऊ से पहुंचे त्रिवेश शर्मा और रिजवान आलम ने स्टाफ को समय पर बेहतर सेवाएं देने के लिए ट्रेनिंग दी, साथ ही उन्हें ऑक्सीजन और बीपी संबंधी जरूरी जानकारियां भी उपलब्ध कराई।
त्रिवेश शर्मा और रिजवान आलम ने स्टाफ को ट्रेनिंग के दौरान समय पर ऑक्सीजन लगाना, बीपी चेक करना, स्ट्रेचर को सही से प्रयोग करना, एंबुलेंस की साफ-सफाई और कुछ जरुरी दवाइयों की जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि जनमानस की जान को हानि ना हो इसलिए सभी स्टॉफ को समय-समय पर ट्रेनिंग दी जाती है। 
एंबुलेंस सेवा प्रभारी जितेंद्र सिसोदिया ने बताया यह ट्रेनिंग प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सीएचसी देवबंद में कराई जा रही है, हमने अपनी 108 की सभी एंबुलेंस हाईवे पर तैनात की हुई है, जिससे सूचना मिलते ही घटनास्थल पर 5 से 10 मिनट में एंबुलेंस पहुंच जाती है। जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि जून के महीने में हमने 102 एंबुलेंस मे 5 प्रसव कराए है और पांचों जच्चा बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं।
जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि किसी को एंबुलेंस सेवा से कुछ शिकायत व सुझाव की आवश्यकता है तो वह इस नंबर 7351510108 पर कॉल करके हमें बता सकते हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश