प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी को लेकर आला अधिकारियों से मिले पूर्व विधायक इमरान मसूद, बोले जिसकी जितनी खता उसको मिले उतनी सजा, उलेमा और नेता समझें अपनी जिम्मेदारियां।

प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी को लेकर आला अधिकारियों से मिले पूर्व विधायक इमरान मसूद, बोले जिसकी जितनी खता उसको मिले उतनी सजा, उलेमा और नेता समझें अपनी जिम्मेदारियां।

सहारनपुर:  पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के नेता इमरान मसूद ने कहा कि जिसका जितना कसूर है उसको उसके कसूर के मुताबिक ही सजा दी जानी चाहिए।

जुमे को हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर आला अधिकारियों से मिलने पहुंचे इमरान मसूद ने कहा कि किसी भी बेकसूर को जेल नहीं भेजा जाना चाहिए और जो कसूरवार हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

इमरान मसूद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम सबको चाहे हम पॉलिटिकल पार्टी से जुड़े हुए नेता हो या उलेमा हो हम सबको अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से समझने की जरूरत है, हमें अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागना चाहिए। उन्होंने कहा कि जुमे को जो कुछ हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है हम उसकी निंदा करते हैं और इस संबंध में हमने सहारनपुर एसएसपी से भी बात की है, हमने उनसे कहा है कि जिसका जितना जुर्म है उसको उतनी सजा मिलनी चाहिए।

इमरान मसूद ने कहा कि हम उन लोगों में से नहीं है जो अपनी जिम्मेदारी से भाग जाएं हमको अपने शहर के अमन शांति और भाईचारे के लिए अगर अपनी जान भी देनी पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने सरकार द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई को न्यायिक प्रक्रिया के लिए भी सही नहीं बताया।
इमरान मसूद ने बताया कि सहारनपुर एसएसपी ने हमारी बात को गंभीरता से सुना और आश्वासन भी दिया है।

शिब्ली रामपुरी।

Post a Comment

0 Comments

देश