जमीअत उलमा के प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा सीएम योगी को पत्र, गिरफ्तारियों और बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग।

जमीअत उलमा के प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा सीएम योगी को पत्र, गिरफ्तारियों और बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग।
लखनऊ: जमीयत उलमा हिंद (A.) के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अशहद रशीदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पार्टी द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाली नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई को अच्छा कदम बताते हुए धरना प्रदर्शन में शामिल युवकों को छोड़ने और बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि जब तक पर गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं होगी उस वक्त पूरा मामला शांत नहीं होगा।

रविवार को मौलाना अरशद रशीदी द्वारा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि "मैं आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के वर्तमान परिस्थितियों की ओर आकर्षित कराना चाहता हूं, जैसा कि आपको मालूम है कि केवल उत्तर प्रदेश ही में नहीं बल्कि संपूर्ण देश तथा दुनिया के कोने-कोने में पैगम्बर मौहम्मद स० की शान में गुस्ताखी के कारण गुस्सा एवं उत्तेजना बरपा है, इस को ठंडा करने के लिए बीजेपी ने यद्यपि एक अच्छा कदम उठाते हुए दोनों दोषियों को पार्टी से बाहर कर दिया है, मगर जब तक भारतीय संविधान के अनुसार उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं होगी उस वक्त तक लोगों का क्रोध पूरी तरह शांत नहीं हो पायेगा। 

यही कारण है कि हर तरह से समझाने और जमीयत उलमा की ओर से मौखिक एवं लिखित रूप से रोकने के बावजूद विभिन्न जनपदों में जुमे की नमाज़ के बाद जो कुछ हुवा उससे आप अच्छी तरह अवगत हैं। वह बिलकुल अस्वीकार्य है, क्योंकि कानून को हाथ में लेकर प्रदर्शन करने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती है, मगर इसके पश्चात जिस प्रकार से पुलिस की ओर से गिरफ्तारियाँ की जा रही हैं, घरों को ध्वस्त किया जा रहा है तथा मार-पीट की कार्रवाई अंजाम दी जा रही है, वह भी अनुचित, निंदनीय एवं भारतीय संविधान के विरूद्ध है। जिससे वातावरण में अधिक तनाव और उत्तेजना फैल रहा है। इसलिए आपसे यह अपील की जाती है कि
1. गिरफ्तार युवकों को तुरन्त रिहा किया जाए। 
2. इन पर मुकदमा न लगाया जाए और इनके विरूद्ध कोई एफआईआर दर्ज न की जाए।
3. घरों को ध्वस्त करने का प्रोग्राम तुरन्त बन्द कर दिया जाए।
4. और गिरफ्तारियाँ न की जाएँ। इसके साथ मौलाना रशीद ने देश में अमन शांति के साथ सीएम योगी को भी अपनी दुआओं से नवाजा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश