खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाना स्वागत योग्य, लेकिन एमएससी पर कानून क्यूं नहीं? किसान संघ के प्रदेश संयोजक श्यामवीर त्यागी का केंद्र सरकार से सवाल।
देवबंद: किसान संघ के प्रदेश संयोजक श्यामवीर त्यागी ने केंद्र सरकार द्वारा खरीफ फसलों का नियम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने को स्वागत योग्य कदम बताया साथ ही सरकार से एमएसजी पर कानून बनाने की मांग की और कहा कि सरकार को बढ़ती हुई महंगाई को सामने रखते हुए फसलों की लाभदायक कीमत तय करनी चाहिए।
गुरुवार को किसान संघ के प्रदेश संयोजक श्यामवीर त्यागी ने बयान जारी करके कहा क केन्द्र की सरकार द्वारा खरीफ फसलो का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित की है, इसमे दलहन, तिलहन की MSP मे 250 से 400 रु0 की बढ़ोत्तरी स्वागत योग्य हूँ। यह कदम लागत का डेढ़ गुना देने की ओर अच्छा कदम है। धान MSP भी ठीक है। परन्तु, खाद, दूवाई तेल की महंगाई को देख कर यह बढ़ोत्तरी कम है। परन्तु कुल मिला कसान यह जरूर जानना चाहती है कि जब सरकार एमएसपी का ही दे रही है तो एमएसपी पर कानून क्यों नहीं बन सकता?
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments