भाई के साथ मारपीट में बीच-बचाव को आए किन्नर को किया घायल, कोतवाली पहुंचे किन्नरों ने कोतवाली में कार्रवाई को किया हंगामा।

भाई के साथ मारपीट में बीच-बचाव को आए किन्नर को किया घायल, कोतवाली पहुंचे किन्नरों ने कोतवाली में कार्रवाई को किया हंगामा।
देवबंद: देवबंद कोतवाली में गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया जब किन्नर के समर्थन में कई किन्नर आरोपियों की शिकायत लेकर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
मोहल्ला सराए पीरजादगान निवासी राहिल ने बताया कि गुरुवार सुबह उसके घर में मोहल्ले के ही चार-पांच लोग आ धमके। उसके मुताबिक आरोपी उसके साथ अभद्रता करने लगे जब उसने विरोध जताया तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान शोर-शराबे की आवाज सुनकर उसकी बहन हुमा और देहरादून से आया उसका किन्नर भाई कंगना रावत उसे बचाने आए तो आरोपियों ने उन पर भी हमला बोल घायल कर दिया। कंगना के साथ मारपीट की जानकारी मिलने पर उसके अन्य साथी भी देहरादून से देवबंद पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कोतवाली में खासा हंगामा कर दिया। राहिल ने मोहल्ले के चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि घायलो का मेडिकल करा लिया गया है। बताया कि उन्हें कार्रवाई को आश्वस्त देकर भेज दिया गया है। पुलिस जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Post a Comment

0 Comments

देश