पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी के विरोध में नगर के बाजार बंद, प्रमुख मस्जिदों और चौक चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी के विरोध में नगर के बाजार बंद, प्रमुख मस्जिदों और चौक चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।
देवबंद: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी किए जाने को लेकर नाराज मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार को बाजार बंद करके अपना विरोध दर्ज कराया, हालांकि इस बंद की ना तो किसी बड़े मुस्लिम संगठन ने अपील की थी और ना ही उलेमा ने इसका आह्वान किया है लेकिन उसके बावजूद नगर के मुस्लिम बाहुल्य प्रमुख बाजारों में आज बंद का असर देखने को मिला।
वही जुमे की नमाज को लेकर नगर की प्रमुख मस्जिदों के बाहर व चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल व फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं, आला अधिकारी भी लगातार नगर में फ्लैग मार्च करके सतर्कता बरत रहे हैं।
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी के मामले को लेकर पिछले कई दिनों से शुक्रवार 10 जून के बंद का सोशल मीडिया पर आह्वान किया जा रहा था हालांकि इन वायरल पोस्टों में किसी संगठन या किसी उलेमा और मुस्लिम राजनेता का नाम नहीं था लेकिन सोशल मीडिया पर यह पोस्टें खूब वायरल हुई जिसका असर आज जुम्मे के दिन नगर के मुस्लिम बाहुल्य प्रमुख बाजारों में देखने को मिला, नगर के कई बाजार जहां पूरी तरह बंद दिखाई दिए वहीं कुछ जगहों पर बंद का मिला-जुला असर रहा। हालांकि जमीयत उलेमा हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी के नाम से वायरल शुक्रवार के बंद की अपील का उन्होंने गुरुवार को ही खंडन कर दिया था, लेकिन उसके बावजूद मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी दुकानें बंद करके पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी को लेकर शांतिपूर्ण तरीके सेअपना विरोध दर्ज कराया।
उधर कानपुर में पिछले शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान अचानक भड़की हिंसा को लेकर यूपी पुलिस सतर्क हो गई और नगर में एसपी देहात सूरज राय एसडीएम दीपक कुमार सीओ रामकरण सिंह और कोतवाली प्रभारी सहित आला अधिकारियों ने अपना डेरा जमा लिया, जहां नगर की प्रमुख मस्जिदों के बाहर आला अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल और फोर्स को तैनात किया गया है वहीं चौक चौराहों पर भी पुलिस के जवान मौजूद हैं।
वहीं अपनी दुकानें बंद करने वाले दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने किसी संगठन या किसी की अपील पर नहीं बल्कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी के खिलाफ शांति पूर्वक ढंग से अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अपनी दुकानें बंद की है।

सीओ रामकरण सिंह ने कहा कि संवैधानिक तरीके से सभी को अपना विरोध दर्ज करने का अधिकार है लेकिन असामाजिक तत्व व माहौल खराब करने वालों से पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा। इससे पूर्व गुरुवार को आईजी प्रति इंदर सिंह ने भी नगर में फ्लैग मार्च कर के असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी थी।

 समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश