हाईस्कूल की ज़िला टॉपर नमरा को किया सम्मानित।
देवबंद: यूपी बोर्ड के इंटर और हाईस्कूल के नतीजो में देवबंद के मोहल्ला सराय पीरज़ादगान मजनूवाला रोड़ निवासी मोहम्मद इब्राहिम की पुत्री और श्री राम कृष्णा योग आश्रम इंटर कॉलेज देवबंद की छात्रा नमरा ने 92.33% नंबर हासिल करके जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।
छात्रा नमरा की इस कामयाबी पर उस हौसला अफजाई के लिए मंगलवार को कलीम माज़ ने साथियों के साथ नमरा के आवास पर पहुंचे और नमरा को सम्मान हेतु प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर कलीम माज़ ने बताया कि बच्चो की हौसला अफजाई करते रहना चाहिए और इस बच्ची ने जो देवबन्द का नाम रोशन किया है वो क़ाबिल ए तारीफ़ है, नमरा के पिता मोहम्मद इब्राहिम खुद भी इंजीनियर है जो कि गोरखपुर की एक शुगर फैक्ट्री में काम करते हैं वह भी बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर शमशाद हाशमी, मोहम्मद अरशद, शोएब अंसारी आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments