देवबंद: पुलिस ने छापामारी कर चार वाहन चोरों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचे समेत अप्रैल माह में देवबंद से चोरी हुए ट्रक के पार्ट्स भी बरामद किए। पुलिस ने चारों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि चार लोग भायला-नूनाबड़ी मार्ग पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। तुरंत पुलिस टीम ने छापामारी कर चारों को मौके से गिरफ्तार किया।
कोतवाली में पुलिस पूछताछ में चारों ने अपना नाम कासिमपुर नवादा निवासी मुस्तकीम, मुजफ्फरनगर निवासी मुनीर, झबरेड़ा के सनेटी गांव निवासी चरण सिंह और पटियाला के दाबकी गुर्जर गांव निवासी मोहन बताया। पुलिस के मुताबिक पिछले काफी समय से उक्त चारों क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।
कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि अप्रैल माह में किशनपुरा गांव निवासी सुधीर त्यागी का ट्रक भी इन्हीं के द्वारा चोरी किया गया था। जिसकी नंबर प्लेट भी इनके पास से मिली है। बताया कि गिरफ्त में आया पटियाला निवासी मोहन कबाड़ी का कार्य करता है और वही चोरी के वाहनों से पार्टस अलग करता है। चारों को जेल भेज दिया गया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments