देवबंद पुलिस ने अवैध पशु कटान करते हुए छह लोगों को किया गिरफ्तार, दो फरार।
देवबंद: कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला अबुलमाली के एक मकान में छापा मारकर अवैध रुप से पशुओँ का कटान कर रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से मांस व कटान के उपकरण बरामद किए हैं।
मंगलवार को पुलिस ने मोहल्ला अबुलमाली निवासी सुफियान के मकान पर छापा मारा। यहां पुलिस को अवैध रुप से पशुओं का कटान होते मिले। पुलिस को देख आरोपी फरार होने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें कुछ दूरी पर दबोच लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहल्ला बेरुन कोटला निवासी इसरार, अकरम, इमरान, अकबर, अरशद, शहजाद शामिल हैं। जबकि मकान मालिक सुफियान और उसका साथी शमशेर मौका पाकर फरार हो गए। बताया कि मौके से कटे हुए मवेशियों के सिर, पैर व मांस के साथ ही चार चाकू, एक तमंचा, एक खोखा, एक इलैक्ट्रोनिक कांटा सहित कटान के अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपियों को पशुक्रूरता सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। जबकि फरार की तलाश की जा रही है।
समीर चौधरी।
0 Comments