किसानों की समस्याओं का समाधान और तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को एसडीएम से मिला भाकियू तोमर का प्रतिनिधिमंडल।

किसानों की समस्याओं का समाधान और तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को एसडीएम से मिला भाकियू तोमर का प्रतिनिधिमंडल।
देवबंद: परोली गांव में तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मुलाकात की। किसानों ने एसडीएम से समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने को कहा।
मंगलवार को संगठन के मंडल अध्यक्ष चौधरी विरेंद्र सिंह व जिला महामंत्री हाजी अब्बास के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम दीपक कुमार के सामने विभिन्न समस्याएं रखी। इस दौरान किसानों ने बताया कि परोली गांव में तालाब की भूमि पर अतिक्रमण कर लिए जाने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। आगे बरसात का सीजन है यदि तालाब को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया तो और अधिक समस्या गहरा जाएगी। उन्होंने तालाब से अतिक्रमण हटवाने, रेलवे कॉरिडोर के बराबर वाले रास्ते के निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने की मांग की। इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार ने किसानों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुन संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण को निर्देशित किया। इस मौके पर ब्लाक महासचिव अतहर नकवी, नगर अध्यक्ष कलीम गौड़, शहजाद, फरमान अली, पंजाब सिंह, अभिमन्यु, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश