देवबंद के इंद्रपुर रोड पर बिना नक्शा पास कराए काटी गई अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का बुलडोजर।
देवबंद: अवैध कालोनियों पर योगी सरकार का बुलडोजर लगातार चल रहा है। सोमवार को इंद्रपुर रोड स्थित अवैध कालोनी में हुए निर्माण पर जमकर प्रशासन का बुलडोजर गरजा।
एसडीएम दीपक कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ सोमवार को इंद्रपुर रोड पहुंची और वहां अवैध रूप से बनाई जा रही कालोनी के अंदर कई प्लाटों पर बनी चारदीवारी, सड़क, नाली, खंभों के अलावा अन्य निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। इस दौरान कालोनी में प्लाट आदि खरीदने वाले और निर्माण कार्य करने वाले कई लोग टीम के समक्ष अपने कागजात लेकर पहुंचे लेकिन टीम ने एक न सुनी और अपना कार्य जारी रखा।
एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि इंद्रपुर रोड स्थित कालोनी बिना नक्शे के बनाई जा रही थी, वहां हुए निर्माण को हटवाया गया है। बताया कि नगर में 15 से 20 कालोनी ऐसी है जो बिना नक्शा पास कराएं बनाई गई हैं। ऐसी कालोनियों को चिन्हित कर लिया गया है। जिनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
समीर चौधरी।
0 Comments