सहारनपुर में युवकों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आईजी और मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन, रखी ये पांच मांगे।

सहारनपुर में युवकों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आईजी और मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन, रखी ये पांच मांगे।
सहारनपुर: सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन के बाद से लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही गिरफ्तारियों पर रोक लगाने के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति सहारनपुर के प्रतिनिधि मंडल ने आईजी सहारनपुर के प्रीतिंदर सिंह और मंडलायुक्त लोकेश एम से मुलाकात की और 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए गिरफ्तारियों पर रोक लगाने की मांग की साथ ही युवकों की बेरहमी से पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की।
सोमवार को सांसद हाजी फजलुर्रहमान और विधायक उमर अली खान सहित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने दोनों अधिकारियों से उनके कार्यालय पहुंचकर मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा और जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर किए गए प्रदर्शन के बाद से पुलिस द्वारा जनपद में अंधाधुंध लोगों की गिरफ्तारियों पर रोक लगाए जाने, थाने में नौजवानों को बेरहमी से पीटने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर कार्यवाही करने, जिन निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया है उनकी रिहाई करने तथा मुकदमें में बढ़ा चढ़ाकर लगाई गई धाराओं को खत्म करने, इस मामले की आड़ में मौहल्लों में लोगों में दहशत पैदा कर उनसे पैसे की उगाही करने वाले दलालों पर कार्यवाही करने और पूरे देश में जारी अफरातफरी के दोषी नुपूर शर्मा व नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की गई।
आई जी सहारनपुर प्रीतिंदर सिंह तथा मण्डलायुक्त लोकेश एम. ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि ज्ञापन में दिए गए बिंदुओं पर सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें दिशा निर्देश दिए जाएंगे तथा अब लोगों पर अनावश्यक कोई कार्रवाई नहीं होगी।
संघर्ष समिति में बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान, सपा विधायक उमर अली खान, बसपा नेता साहिल खान, पूर्व मंत्री लियाकत अली एडवोकेट, पूर्व मंत्री सरफराज खान, शहर काजी नदीम अख्तर, मौलाना डॉक्टर अब्दुल मालिक मुगीसी,
मोहम्मद औसाफ गुड्डू, डा. रागिब अंजुम, फरहाद आलम गाड़ा, परवेज खान, रिहान खान आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश