विद्युत विभाग के कर्मचारी ही लगा रहे विभाग को पलीता, समय से पूर्व कैश काउंटर बंद होने से उपभोक्ताओं में नाराजगी।

विद्युत विभाग के कर्मचारी ही लगा रहे विभाग को पलीता, समय से पूर्व कैश काउंटर बंद होने से उपभोक्ताओं में नाराजगी।
देवबंद: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की महत्वकांक्षी एक मुश्त बिल सरचार्ज माफी योजना और बकाया भुगतान को विभाग के कर्मचारी ही पलीता लगा रहे हैं, अपने बिल जमा करने और छूट का लाभ लेने कार्यालय पहुंच रहे उपभोक्ता समय से पूर्व ही कैश काउंटर बंद होने के कारण काफी देर तक लाइन में खड़े होकर इंतजार करने के बाद घर लौट रहे हैं और उन्हें जनसेवा केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा 1 जून से 30 जून तक एक मुश्त बिल जमा सरचार्ज माफी योजना (OST) चलाई जा रही है और लोगों को इस योजना का लाभ उठाकर अपने बिलों की अदायगी करने पर छूट दी जा रही है, सरकार द्वारा इसका काफी प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसका लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता भी अपना बकाया बिल अदा करने की कोशिशों में लगे हैं लेकिन रेलवे रोड स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय का समय से पूर्व ही कैश काउंटर बंद होने के कारण उपभोक्ताओं को योजना का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा समय से पूर्व ही कैश काउंटर बंद किए जाने को लेकर उपभोक्ताओं में भी नाराजगी देखने को मिल रही है।
वही इस संबंध में जब विभाग के एक्सईएन से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि काउंटर समय पर खुलता है और समय पर ही बंद होता है क्योंकि सभी प्राप्त कैश रोज बैंक में जमा करना होता है और बैंक बंद होने से पहले ही काउंटर बंद करके कैश को बैंक में पहुंचाना होता है लेकिन उसके बावजूद भी अगर कोई शिकायत आई है तो उसका समाधान किया जाएगा और अगर कुछ लापरवाही हुई है तो उसकी जांच करके उसको ठीक किया जायेगा।
बता दें कि एक तरफ जहां विभाग की टीम लगातार नगर और देहात में बकाया बिल में छूट की योजना का प्रचार प्रसार कर रही है वही विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पुलिस बल के साथ बकायादारों और बिजली चोरी करने वालों के यहां लगातार छापेमारी कर रहे हैं लेकिन अगर उपभोक्ता समय निकालकर बिजली का बिल जमा करने के लिए कार्यालय पहुंचते हैं तो उन्हें काउंटर बंद मिलता है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश