तालाब से अवैध कब्जा हटवाने को ग्रामीणों ने डीएम को भेजा पत्र, गलियों में गंदगी फैलने से गांव में बढ़ रहा बीमारियों का प्रकोप।
देवबंद: तहसील क्षेत्र के गांव बढहेड़ी मजबता के ग्रामीणों ने डीएम को पत्र भेजकर गांव में तालाब की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की है।
बढहेड़ी मजबता के ग्रामीणों ने डीएम को भेजे पत्र में कहा कि गांव में आबादी के बीच काफी पुराना तालाब है। कुछ लोगों ने तालाब की भूमि पर भराव आदि कर अवैध कब्जे कर लिए हैं। अब गांव के गंदे पानी की निकासी तालाब में नहीं होने के कारण गलियों और सड़कों पर ही गंदा पानी जमा रहता है। इससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों मेनपाल, शद्दन, किशनपाल, महीपाल, नेत्रपाल और रिंकू एवं कंटू आदि ने जिलाधिकारी से तालाब की भूमि से अवैध कब्जा हटवा इसका सौंदर्यकरण कराने की मांग की मांग रखी है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments