बड़े भाई पर लगाया मुश्तरका प्लॉट में अवैध रूप से निर्माण कराने का आरोप, एसडीएम को पत्र भेजकर काम रूकवाने की गुहार।
देवबंद: ईदगाह रोड पर स्थित मुश्तरका प्लॉट में एक भाई द्वारा अवैध रुप से बिना तकसीम किए और बगैर नक्शा पास कराए किए जा रहे निर्माण को एसडीएम से रूकवाने की मांग की है।
दिल्ली निवासी मुहीउद्दीन सिद्दीकी और सफीउद्दीन सिद्दीकी ने एसडीएम देवबंद को भेजे पत्र में अपने ही बड़े भाई पर बिना बंटवारे के ही बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने का आरोप लगाया है।
मुहीउद्दीन और सफीउद्दीन ने बताया कि उनके पिता ने वर्ष 1988 में एक प्लाट ईदगाह रोड पर लिया था। उनके मुताबिक वर्ष1999 में पिता का निधन हो गया था। जिसके बाद उक्त प्लॉट के चारो भाई और पांच बहने वारिस हो गई। लेकिन बड़े भाई उक्त मकान पर बिना नक्शा पास कराए एवं बिना परिवार के बंटवारे की सहमति के बिना निर्माण कार्य कराना आरंभ कर दिया है। जिसकी सूचना बीती 31 मई उनके द्वारा नियत प्राधिकरण और एसडीएम को देदी गई थी। जिसके बाद नियत प्राधिकरण द्वारा निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था। लेकिन अब पुन: निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने एसडीएम से मामले की जांच की मांग करते हुए निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की।
समीर चौधरी।
0 Comments