रोबिन पंवार ने मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करके किया देवबंद का नाम रोशन

रोबिन पंवार ने मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करके किया देवबंद का नाम रोशन
देवबंद: मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग एसोसिएश उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नगर के होनहार रोबिन पंवार ने 55 किलो भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करके नगर का नाम रोशन किया है।
उत्तर प्रदेश यूपी बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा बिजनौर जनपद के नूरपुर में आयोजित यूपी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नगर की गांधी कॉलोनी निवासी रोबिन पंवार ने 55 किलो भार वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त करके पूरे प्रदेश में देवबंद का मान बढ़ाते हुए नाम रोशन किया है।
एसोसिएशन द्वारा रोबिन पंवार को प्रशस्ति पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया है। रोबिन की इस कामयाबी पर नगर और उसके घर व परिवार में खुशी का माहौल है। देवबंद लौटने पर रोबिन का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। रोबिन ने कहा कि वह नगर का नाम रोशन करने के लिए लागातार प्रयास कर रहे और उनका सपना मिस्टर इंडिया बनना है। रोबिन की इस कामयाबी पर श्रीकांत त्यागी, मनोज कुमार, अंकित गुर्जर, मोंटी, हरिओम राणा, तुषार चौहान और सूरज कुमार ने उसका स्वागत करते हुए बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश