रामपुर और आजमगढ़ के उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर मनाया जश्न।
देवबंद: रामपुर और आजमगढ़ में हुए लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई।
रविवार को रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा के उपचुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। इस संबंध में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के रेती चौक में स्थित कैंप कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने आजमगढ़ और रामपुर में भाजपा की जीत पर मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।
इस अवसर पर इंजीनियर मोहम्मद अनवर और अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मुर्तजा कुरैशी ने कहा कि आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटें जीतने से एक बार फिर यह साबित हो गया है कि अब चुनाव में भाजपा का किसी से कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों सीटें सपा से भाजपा ने छीनने का काम किया है और समाजवादी का अहंकार तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं, जनता और मोदी योगी सरकार के सुशासन की जीत है। उन्होंने कहा कि यह सबका साथ और सबका विकास और सबके विश्वास की जीत है, 2024 में एक बार फिर भाजपा पूरे प्रदेश में सभी का सफाया करेगी।
इस अवसर पर माहिम जैद, मोहम्मद सुहेल, नावेद कुरैशी, एहसान, जावेद, इमरान, आफताब अंसारी, मोहम्मद जमीर, इमरान, शाहिद पठान आदि कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाते हुए।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments