देवबंद में नगर पालिका की लापरवाही के कारण खुले पड़़े हैं नालों के मैनहॉल।

देवबंद में नगर पालिका की लापरवाही के कारण खुले पड़़े हैं नालों के मैनहॉल।
देवबंद: नगर में क्वर्ड किए गए अधिकांश नालों पर बने मैनहॉल खुले होने से लगातार हादसे हो रहे हैं। लोग इन्हें बंद करने को लेकर शिकायतें भी कर रहे हैं। लेकिन नगर पालिका के अधिकारी हैं कि समस्या से निजात दिलाने को तैयार ही नहीं है। 
मदनी रोड से मोहल्ला बड़जियाउलहक, एचएवी इंटर कॉलेज से मोहल्ला मुलतानियान और मोहल्ला खानकाह में नाले क्वर्ड कर सफाई के लिए बीच-बीच में खोले गए मैनहॉल लोहे के जाल लगाकर बंद किए गए थे। लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही के चलते यह जाल टूट गए और अब खुले मैनहॉल हादसों का सबब बन रहे हैं। साइकिल और बाइक सवारों के अलावा रात्रि के अंधेरे में पैदल चलने वाले इसमें गिरकर घायल हो चुके हैं। कई बार तो इसमें पशु भी गिर चुके हैं। जिन्हें बामुश्किल बाहर निकाला गया। खानकाह और बड़जियाउलहक के निवासी शाहिद, राशिद, अखलाक, वकी, मो. वसी, अकरम आदि का आरोप है कि बार बार शिकायत करने के बाद भी पालिका समस्या से निजात नहीं दिला रही है। लगता है अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी की इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने जनहित को ध्यान में रखकर खुले मैनहॉल बंद कराने की मांग की है। वहीं, पालिका के ईओ डीके रॉय का कहना है कि जल्द खुले मैनहॉलों को बंद कराया जाएगा। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश