अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इस योजना पर रोक लगाए जाने की मांग।

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इस योजना पर रोक लगाए जाने की मांग।
देवबंद: केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इस योजना को युवाओं के हितों के खिलाफ बताते हुए इस पर रोक लगाए जाने की मांग की।

सोमवार तहसील के बाहर जमा हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह के नाम से सांकेतिक धरना देते हुए केंद्र सरकार की इस योजना का विरोध किया और इसे युवाओं के हितों के खिलाफ बताया और राष्ट्रपति से मांग की कि तत्काल इस योजना पर रोक लगाई जाए क्योंकि इससे युवाओं के हौसले टूट रहे हैं, युवाओं के हौसले बढ़ाने के लिए इस योजना पर रोक लगाया जाना अति आवश्यक है।
इसके उपरांत एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कांग्रेसियों ने एसडीएम दीपका कुमार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर केंद्र सरकार की इस योजना पर रोक लगाए जाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अग्निपथ योजना शुरु करने का फैसला गलत है, जो युवाओं के हित में नहीं है, यह युवाओं और अग्निवीरों का मनोबल तोड़ने वाला निर्णय है।
ज्ञापन में कहा गया है कि युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए इस योजना पर रोक लगाया जाना अति आवश्यक है ताकि अग्निवीर पूरे मन से देश की सेवा कर सके।
ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी, नगर अध्यक्ष तंजीम सिद्दीकी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राहत खलील, सलीम उस्मानी, वरयाम खान, रिहान कुरेशी, उमराव सिंह, लईक अहमद, अब्दुल कादिर त्यागी, अनवार, रमेश सैनी, नेता मजाहिर हसन सहित काफी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश