सपा को जिले में बड़ा झटका, सपा छोड़कर समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हुए नानौता के पूर्व चेयरमैन अफजाल खान।

सपा को जिले में बड़ा झटका, सपा छोड़कर समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हुए नानौता के पूर्व चेयरमैन अफजाल खान।
नानौता (सहारनपुर): समाजवादी पार्टी को नानौता में बड़ा झटका लगा है, पूर्व चेयरमैन व जिला उपाध्यक्ष अफ़ज़ाल खान
 अपने समस्त समर्थको के साथ सपा छोड़ बसपा में शामिल हो गए।
नानोता के गंगोह मार्ग स्थित बैंकेट हॉल में आयोजित हुआ कार्यक्रम में बड़ी तादाद में नगरवासी पहुंचे, कार्यक्रम में भारी भीड जुटी।
जनपद सहारनपुर में समाजवादी पार्टी के क़द्दावर नेताओं में शुमार सपा ज़िला उपाध्यक्ष एवम नगर पंचायत नानौता के पूर्व चैयरमेन अफ़ज़ाल खान आज समाजवादी पार्टी छोड बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए। अफ़ज़ाल खान के बसपा में शामिल होने पर लगा बसपा के दिग्गज नेताओ का जमावड़ा, सभी ने किया अफजाल खान का बसपा में स्वागत

पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी पूर्व एम.एल.सी नोशाद अली, सांसद हाजी फजलुर्रहमान, बसपा ज़िला अध्यक्ष जेनश्वर प्रसाद,पूर्व विधायक रविन्द्र मोल्हू,गंगोह विधानसभा प्रभारी काज़ी नोमान मसूद, नकुड़ विधान सभा प्रभारी साहिल खान सहित ज़िले के बसपा नेता कार्यक्रम में रहे मुख्य अतिथि और अफजाल खान व उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश