बिजली विभाग के ठेकेदार हसीन अहमद की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम।

बिजली विभाग के ठेकेदार हसीन अहमद की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम।
देवबंद: विद्युत विभाग देवबंद में ठेकेदार हसीन अहमद की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, उनकी अचानक मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया, पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवबंद वद्युत विभाग में ठेकेदार गांव खंजा अहमदपुर निवासी 48 वर्षीय हसीन अहमद शनिवार की सुबह करीब 9:00 बजे बाइक द्वारा शेखपुरा कदीम जा रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही हसीन अहमद नागल स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा तो उनकी बाइक में पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिरकर हसीन अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हसीन को नागल सीएचसी में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत में उसे सहारनपुर के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही हसीन अहमद ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर परिवार वाले सहारनपुर पहुंचे और शव का पंचनामा भरवा कर साथ ले आए। हसीन अहमद को देर शाम खंजा अहमदपुर में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। हसीन अहमद की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे और दो बेटियां हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश