देवबंद में मकान और प्लाटों के नक्शे के लिए वसूला जा रहा सात गुना अधिक शुल्क, भारतीय किसान यूनियन तोमर ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन डाक बंगले पर किया गया। इस दौरान किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए जन समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी देवबंद को सौंपकर सभी समस्याओं के समाधान की मांग की।
शनिवार को जिला महामंत्री हाजी अब्बास के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम दीपक कुमार को एक ज्ञापन सौंपा और नगर में नाले नालियों की सफाई तथा भायला फाटक से कासिमपुरा फाटक के बीच नगर पालिका द्वारा सड़क की किनारों डाले जा रहे कूड़े कचरे को हटावाने और बिजली विभाग द्वारा किया जा रहा किसानों का उत्पीड़न रोकने की मांग की गई।
ज्ञापन में नगर में मकानों के निर्माण के लिए पास किए जा रहे नक्शों अधिक फीस पर भी आपत्ति जताई और कहा गया है कि देवबंद में मकान और प्लाट का नक्शा पास कराने की फीस जिले की दूसरी जगह से सात गुना अधिक है जिसे तत्काल कम किया जाए। ज्ञापन में सभी समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष कलीम गोड, दीपक त्यागी फरमान, इरफा, अतहर नकवी, इरशाद, खालिद, मोहम्मद सुफियान, संजय, गुलबहार, शहजाद अली, पंजाब सिंह आजाद सिंह और रामकुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments