सड़कों पर बारिश का पानी भरने के लिए सिकंदर अली ने पालिका को ठहरा जिम्मेदार, अधिकारियों पर लगाया सफाई में धांधली का आरोप।

सड़कों पर बारिश का पानी भरने के लिए सिकंदर अली ने पालिका को ठहरा जिम्मेदार, अधिकारियों पर लगाया सफाई में धांधली का आरोप।
देवबंद: पूर्व सभासद सिकन्दर अली ने कहा कि देवबन्द में पहली बारिश ने ही पालिक की सफ़ाई व्यवस्था की पोल खोल दी,  पानी से सड़के व गलियां तालाब का रूप धारण कर गयी और पानी लोगो के घरों मे घुस गया जिससे लोगों को सख्त परेशानी का सामना करना पड़ा।
सिकन्दर अली ने कहा कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि चैन की नींद सो रहे है और जनता बेहाल है, नगरपालिका के दुवारा नालों की सफाई मे बड़ी धांधली हुई है और सरकारी धन की बंदरबाट हुई है जिसका खामियाजा आज पहली बारिश में ही जनता ने भुगत लिया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कह रहे है कि अगर कही गाँव व नगरों में पानी भरा तो उसकी जिम्मेदारी व जवाबदेही अफसरो की होगी, अब देखने वाली बात चीज है कि सीएम योगी कब देवबंद नगरपालिका के अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेते हैं?

समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश