सरकारी अस्पताल की नर्स को सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई, डॉक्टरों ने की सेवा की प्रशंसा।
देवबंद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवबंद में तैनात स्टाफ नर्स के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें कार्यक्रम का आयोजन करके भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान डॉक्टरो ने उनकी सेवा की प्रशंसा की।
रेलवे रोड पर स्थित सरकारी अस्पताल में नर्स के रूप में सेवाएं दे रही सुमन लता को सेवानिवृत्त होने पर गुरुवार को अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन करके भावभीनी विदाई दी गई और अस्पताल में उनके द्वारा की गई सेवाओं की डॉक्टरों ने प्रशंसा की।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक अजय त्यागी और बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इंद्राज सिंह ने सुमन लता को स्मृति चिन्ह और फूल मालाएं भेंट करके उन्हें विदाई दी और कहा कि सुमन लता की सेवाओं को देवबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा याद रखा जाएगा। इस दौरान सुमनलता ने भी अस्पताल के डॉक्टरों और अपने साथियों का आभार जताया।
इस दौरान पूर्ण सिंह, संजय शर्मा, मोतीलाल, अरुण, आनन्द, भूप सिंह, पूनम त्यागी, रवींद्र कुमार ने भी फूल भेंट कर के सुमन लता को विदाई दी। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी/रियाज अहमद।
0 Comments