बरसात में बीमारियां फैलने से रोकने के लिए नाले नालियों की सफाई और फॉगिंग कराने की मांग को लेकर चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन।

बरसात में बीमारियां फैलने से रोकने के लिए नाले नालियों की सफाई और फॉगिंग कराने की मांग को लेकर चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन।
देवबंद: कासमी मानव सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने ट्रस्ट चेयरमैन ताहिर हसन शिब्ली के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी को ज्ञापन सौंपकर बरसात के दौरान नगर में बीमारियां फैलने से रोकने के लिए नाले नालियों की सफाई और फॉगिंग कराने की मांग की।

गुरुवार को ट्रस्ट के चेयरमैन ताहिर हसन शिब्ली ने रेती चौक स्थित नगर पालिका परिषद के चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी के आवास पर पहुंचकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि बरसात के दौरान नाले नालियों की सही तरीके से सफाई ना होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है जिससे नगर में बीमारियां फैलने का खतरा बन जाता है। उन्होंने मांग की है कि नाले नालियों की सही तरीके से सफाई करके फॉगिंग कराई जाए ताकि मलेरिया और डेंगू जैसे मच्छरों के प्रकोप से नगर को बचाया जा सके।
ज्ञापन में नगर को खूबसूरत और हरा भरा बनाने के लिए नगर में दस हजार पेड़ पौधे लगाने की भी मांग की गई।
इस दौरान जमालुद्दीन अंसारी, कादिर अंसारी, मजीद अंसारी, इरफान, शादाब, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद मोईन और बाबू अकबर आदि रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद/ इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश