मोहल्ला खानकाह में आबादी के बीच दारुल उलूम ने बनाया हुआ है कूड़ाघर, मोहल्ला वासी परेशान, समस्या से निजात दिलाने की मांग।

मोहल्ला खानकाह में आबादी के बीच दारुल उलूम ने बनाया हुआ है कूड़ाघर, मोहल्ला वासी परेशान, समस्या से निजात दिलाने की मांग।
देवबंद: दारूल उलूम देवबंद ने मोहल्ला खानकाह में आबादी के बीचो बीच एक बड़े प्लाट को कूड़ाघर बनाया हुआ है। जिस में संस्था के सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है। जिसकी वजह से पूरे इलाके में फैलने वाली दुर्गंध से लोग बेहाल हैं। संस्था के जिम्मेदारो से इस संबंध में शिकायत की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
मोहल्ला खानकाह निवासी वसी, अकरम, मो. फैसल, जीशान, रहमान आदि का कहना है कि दारुल उलूम के मोहल्ला खानकाह में कई खाली प्लाट पड़े हैं जो आबादी के बीच में हैं। इसमें कई प्लाट जुआरियों के लिए सुरक्षित स्थान बने हुए हैं। जबकि एक प्लाट में कूड़ा और पशुओं के अवशेष डाले जा रहे हैं। इसकी वजह से आसपास रहने वाले लोग और दुकानदार बेहद परेशान हैं। इतना ही नहीं लोगों का आरोप यह भी है कि गर्मी के मौसम में गंदगी से दुर्गंध उठती है, ऊपर से सफाईकर्मियों द्वारा कूड़े में आग लगा देने से धुंआ घरों और दुकानों में जाता है। इसको लेकर कई बार लोग शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन दारुल उलूम प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मंगलवार को भी मोहल्लावासियों की कूड़ा डालने को लेकर सफाईकर्मियों के साथ तू-तू, मैं-मैं हो गई। उन्होंने प्रशासन से मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 
समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश