दोषियों को सजा लेकिन निर्दोषों पर न हो कार्रवाई, जुमा की नमाज बाद हुए हंगामे को लेकर सिकंदर अली ने एसएसपी को भेजा पत्र।

दोषियों को सजा लेकिन निर्दोषों पर न हो कार्रवाई, जुमा की नमाज बाद हुए हंगामे को लेकर सिकंदर अली ने एसएसपी को भेजा पत्र।
देवबंद: पूर्व सभासद एवं समाज सेवी सिकन्दर अली ने कहा कि विगत जुमा की नमाज के बाद देवबन्द मे हुए हल्के फुल्के उपद्रव के बाद हुई रिपोर्ट में नामजद व अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है, उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो लेकिन निर्दोष लोगों का उत्पीड़न ना हो पाए, इस का स्थानीय व जिला प्रशासन को विशेष ध्यान रखना चाहिए।

सिकंदर अली ने एसएसपी आकाश तोमर को पत्र लिखकर कहा कि आपके प्रयासों व कुशल नेतृत्व में जिले में शांति कायम है। उन्होंने कहा कि मुकदमो की आड़ मे निर्दोष लोगों का उत्पीड़न व शोषण ना हो और असामाजिक तत्वों व दलालो के ऊपर लगाम लगाई जाए जो जनता को एक दूसरे का नाम होने का डर दिखा रहे है और अपना उल्लू सीधा करने के चक्कर में है।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता संयम बनाये रखे और अफवाहों तथा सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट व कमेंट से बचे और एक दूसरे की भावनाओ का सम्मान करते हुए शांति बनाए रखे और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश