नूपुर शर्मा द्वारा नबी की शान में गुस्ताखी को लेकर नाराज भाजपा काउंसलर ने दिया इस्तीफा, पार्टी सदस्य होने पर जताया अफसोस।
नई दिल्ली: भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी को लेकर अब भाजपा के अंदर से भी नाराजगी सामने आने लगी है, मंगलवार राजस्थान की भाजपा की एक काउंसलर ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए भाजपा की सदस्य होने पर अफसोस जताया।
राजस्थान में बीजेपी की एक काउंसलर तबस्सुम मिर्ज़ा ने पैग़ंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है। पिछले दिनों बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान ये टिप्पणी की थी, हालाँकि पार्टी ने बाद में उन्हें निलंबित कर दिया था लेकिन इसको लेकर अब भी काफ़ी विवाद चल रहा है। पिछले शुक्रवार को देश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन भी हुए।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ तबस्सुम मिर्ज़ा ने बीजेपी का सदस्य होने पर अफ़सोस व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी अपने लोगों को नियंत्रण में रखने में नाकाम रही है, जो पैग़ंबर मोहम्मद की आलोचना कर रहे हैं। तबस्सुम मिर्ज़ा कोटा नगर निगम की काउंसलर हैं।
तबस्सुम ने अपना इस्तीफ़ा पार्टी के राज्य अध्यक्ष सतीश पुनिया और कोटा ज़िला प्रमुख कृष्ण कुमार सोनी को भेजा है। अपने पत्र में तबस्सुम मिर्ज़ा ने लिखा है कि वे मौजूदा स्थिति को देखते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रही हैं और इस स्थिति में पार्टी के साथ काम करना असंभव है। तबस्सुम 10 साल पहले बीजेपी में शामिल हुई थी।
paigambar Hazrat Mohammed Sahab.
Nupur Sharma, Tabassum Mirza, BJP
0 Comments