जुमे की नमाज के बाद हुए हंगामे को लेकर अब तक तीन दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां, जिले में पुलिस हाईअलर्ट पर, डीएम-एसएसपी बोले उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा।

जुमे की नमाज के बाद हुए हंगामे को लेकर अब तक तीन दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां, जिले में पुलिस हाईअलर्ट पर, डीएम-एसएसपी बोले उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। 
सहारनपुर/ देवबंद: पैगंबर मोहम्मद के बारे में भाजपा नेताओं की विवादित टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर और देवबंद में जुटी भीड़ ने नारेबाजी की।
पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने बैनर, पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया। पुलिस ने दोनों स्थानों पर नारेबाजी कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर हल्का बल प्रयोग कर वापस भेज दिया। पुलिस ने अब तक दोनों जगहों से 45 लोगों को हिरासत में लिया है।

डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि पूरे जिले में जुमे की नमाज शांति के साथ संपन्न हुई। सहारनपुर नगर समेत पूरे जिले में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। सिंह ने बताया कि सहारनपुर नगर में एक समुदाय के लोगों का समूह जामा मस्जिद से घंटाघर तक प्रदर्शन करते हुए आया। घंटाघर पर पुलिस ने उनको आगे बढ़ने से रोक दिया। यही स्थिति देवबंद में भी उत्पन्न हुई, जहां दारूल उलूम क्षेत्र में रशीदिया मस्जिद के पास बिना अनुमति के बैनर लेकर नारेबाजी कर रहे लोगों को पुलिस ने काबू में किया। इस दौरान हल्का बल प्रयोग किया। इस दौरान कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई गई है। उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। पूरे जिले में पुलिस हाईअलर्ट पर है।
डीएम ने भरोसा जताया कि पुलिस प्रशासन स्थिति को बिगड़ने नहीं देगा। मुस्लिम बहुल देवबंद में लोगों ने आज बिना किसी अपील के अपनी दुकानें बंद रखीं। भारी संख्या में लोग मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने गये, लेकिन दारूल उलूम क्षेत्र में कुछ लोगों ने उपद्रव फैलाने की कोशिश की। पुलिस अधीक्षक (देहात) सूरज कुमार राय, एसडीएम देवबंद दीपक कुमार और सीओ रामकरण सिंह मौके पर मौजूद हैं। एसडीएम ने कहा कि हिरासत में लिए गए उपद्रवियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। देवबंद में मौलाना अरशद मदनी ने उनकी तरफ से बंद की अपील के पोस्टर लगने के बाद इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से ना तो बंद की अपील की गई और ना ही पोस्टर आदि चिपकवाए गए।
एसएसपी आकाश तोमर ने कहा कि जिले में सिर्फ दो ही स्थानों पर प्रदर्शन और खुलेआम रोष जताने की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इन दोनों घटनाओं को गंभीरता से लिया है और उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश