मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत देवबंद में 13 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत देवबंद में 13 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे।
देवबंद: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को देवबंद में तेरह जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। नवविवाहित जोड़ों को जरूरी घरेलू सामान भी दिया गया। अतिथियों ने नवदंपति को आशीर्वाद देकर खुशहाल जीवन की कामना की।
शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय सभागार में आयोजित हुए समारोह में दस अनुसूचित जाति के जोड़ों, दो अन्य पिछड़ा वर्ग और एक मुस्लिम जोड़े का विवाह धार्मिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। बीडीओ आजम अली ने बताया कि गांव खेड़ीआसा निवासी रूपा का रजत निवासी हरिद्वार, बीबीपुर निवासी सोनम का मुजफ्फरनगर निवासी करण सिंह, गुनारसा निवासी जूली का सुलेख निवासी रामपुर मनिहारन, गुनारसी निवासी रेशमा का सावन निवासी नानौता, रसूलपुर टांक निवासी रचना का सचिन कुमार निवासी शामली, बाबूपूर निवासी आंचल का सुधीर निवासी मुजफ्फरनगर, मानकी निवासी अन्नू का अक्षय निवासी बीबीपुर, सांपला खत्री निवासी अंजलि का शुभम कुमार निवासी हुसैनपुर, कासिमपुरा निवासी मोहिनी का अनिल कुमार बिजनौर, खेड़ी आसा निवासी हिमानी का अमित कुमार निवासी तासी माजरा, लबकरी निवासी शीतल का रितेश निवासी बुड्ढा खेड़ा, भायला खुर्द निवासी सोनिया का जितेंद्र कुमार निवासी मेघछप्पर के साथ हिंदू रीति रिवाज से विवाह कराया गया है। जबकि नगमा निवासी राजुपुर का तबरेज निवासी मुजफ्फरनगर के साथ निकाह पढ़वाया गया है। 
सभी नवविवाहित जोड़ों को सरकार की तरफ से योजना के तहत 35 हजार रुपये की धनराशि का भुगतान किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक जोड़े को 10 हजार का घरेलू सामान दिया गया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।


Post a Comment

0 Comments

देश