देवबंद का माहौल पूरी तरह से शांत, हिरासत में लिए गए युवकों पर दर्ज होगा मुकदमा: एसपी देहात।
देवबंद: शुक्रवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी को लेकर जुमे की नमाज के बाद अचानक निकल कर प्रदर्शन कर रहे युवकों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके उन्हें तितर-बितर किया और बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रहे हैं आधा दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में ले लिया गया।
वहीं एसपी देहात ने कहा कि हिरासत में लिए गए युवकों पर मुकदमा कायम करके उन्हें जेल भेजा जाएग।
मीडिया से बात करते हुए एसपी देहात डॉक्टर सूरज रॉय त्यागी ने कहा कि ख़ानक़ाह पुकिस चौकी क्षेत्र में हुआ प्रदर्शन पूर्व नियोजित नही था। कुछ युवक अचानक बेनर पोस्टर लेकर सड़क पर निकल आए थे। जिन्हें खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया है। कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
उन्होंने कहा कि देवबंद का माहौल पूरी तरह शांत है और कहीं भी किसी तरह की कोई स्थिति नहीं है।
समीर चौधरी।
0 Comments