संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता महिला की मौत को भाइयों ने बताया दहेज हत्या, कोतवाली में बहनोई के खिलाफ दी तहरीर।
देवबंद: बुधवार को गांव घलौली में विवाहिता का शव घर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिलने के मामले में मृतका के भाइयों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए बहनोई समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। मृतका चार भाइयों की इकलौती बहन थी।
जनपद मुजफ्फरनगर के गांव मुबारिकपुर निवासी रवित ने देवबंद कोतवाली में दी तहरीर में कहा हैकि करीब तीन वर्ष पूर्व उसकी बहन पूनम उर्फ अन्नू का विवाह मुख्यमंत्री योजना के तहत घलौली गांव निवासी नवबहार के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी बहन का ससुरालियों द्वारा उत्पीडऩ किया जा रहा था। इतना ही नहीं पचास हजार रुपये की मांग करते हुए पूनम को घर भेज दिया गया था। किसी तरह उन्होंने पचास हजार रुपये का इंतिजाम कर पूनम को वापस उसकी ससुराल भेजा था। आरोप है कि अब ससुरालियों द्वारा बाइक और दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी। मांग पूरी न होने पर ही उसकी बहन की हत्या की गई है। बताया कि बुधवार को बहनोई नवबहार ने फोन कर बताया था कि पूनम की तबीयत खराब है। खबर मिलने पर जब वह गांव घलोली पहुंचे तो उनकी बहन मृत अवस्था में मिली।तहरीर में बहनोई समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
बता दें कि बीते दिन गांव घलौली में विवाहिता पूनम उर्फ अन्नू का शव घर के कमरे में दुपट्टे से लटका हुआ मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था साथ ही मृतका के पति को हिरासत में ले लिया था।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments