पत्रकार राणा अय्युब अमेरिका के सबसे बड़े पत्रकारिता अवार्ड "अंतरराष्ट्रीय जॉन औबुचॉन" से नवाजी गई, सिद्दीक कप्पन, मोहम्मद जुबेर और आसिफ सुल्तान को समर्पित किया सम्मान।
नई दिल्ली: पत्रकार राणा अय्यूब को 2022 के अंतरराष्ट्रीय जॉन औबुचॉन पुरस्कार से सम्मानित किया गया, यह पुरस्कार वाशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब के प्रेस फ्रिडम के लिए सर्वोच्च सम्मान है।
यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष जेन जुडसन और अमेरिकी राज्य के नेशनल प्रेस क्लब जर्नलिज्म इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष गिल क्लेन ने दी। जेन जुडसन ने एक बयान में कहा, 'हम राणा अय्यूब को 2022 के जॉन औबुचोन पुरस्कार के अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करते हुए बेहद खुश हैं। राणा के साहस और खोजी कार्यों में कौशल उनके विशिष्ट करियर के दौरान स्पष्ट हुआ है।'
उन्होंने ट्विटर से राणा अय्यूब का ट्विटर अकाउंट बहाल करने की मांग की है। बता दें कि हाल ही में राणा को लंदन की यात्रा करने से रोक दिया गया था।
इस बीच, राणा ने प्रेस क्लब को धन्यवाद दिया और अपना पुरस्कार कश्मीरी पत्रकार आसिफ सुल्तान, मुहम्मद जुबैर, सिद्दीक कप्पन और अन्य लोगों को समर्पित किया, जिन्हें सत्ता से सच बोलने के लिए जेल में रखा गया है। उन्होंने ट्वीट किया, "यह भारत में पत्रकारिता के लिए एक परीक्षा का समय है, एक भारतीय के लिए पहली बार इस पुरस्कार को प्राप्त करना बहुत बड़ा सम्मान, यह मेरे सहयोगियों मोहम्मद जुबैर, सिद्दीकी कप्पन और आसिफ सुल्तान को समर्पित है, जो सत्ता से सच बोलने के लिए जेल में हैं। धन्यवाद @ प्रेसक्लबडीसी."
0 Comments