देशभर में दिखा जुलहिज्ज का चांद, 10 जुलाई को मनाया जाएगा बकरीद का त्यौहार, दारूल उलूम देवबंद ने किया ऐलान।

देशभर में दिखा जुलहिज्ज का चांद, 10 जुलाई को मनाया जाएगा बकरीद का त्यौहार, दारूल उलूम देवबंद ने किया ऐलान।
देवबंद: देशभर में जुलहिज्ज का चांद गुरुवार को नजर आ गया है। 10 जुलाई को ईद उल अजहा (बकरीद) का त्यौहार मनाया जाएगा। विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद, जमीयत उलेमा हिंद, शाही इमाम दिल्ली और लखनऊ सहित देशभर के उलेमा और इस्लामी संस्थानों ने गुरुवार की शाम जुलहिज्ज का चांद देखे जाने की पुष्टि की है।
दारुल उलूम देवबंद के गेस्ट हाउस में आयोजित रुयत ए हिलाल कमेटी की बैठक में चांद देखे जाने का ऐलान किया गया, हालांकि देवबंद और आसपास के क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण चांद नजर नहीं आया लेकिन देश के अन्य कई राज्यों और शहरों से चांद देखे जाने की पुष्टि होने के बाद दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कल शुक्रवार एक जुलाई को जुलहिज्ज की पहली तारीख होने का ऐलान किया। 10 जुलाई को देशभर बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा।

बता दें कि जुलहिज्ज की 10 तारीख को ईद उल अजह (बकरीद) का त्यौहार मनाया जाता है, यह त्यौहार
 10,11 और 12 तारीख यानी तीन दिनों तक लगातार मनाया जाता है। यह त्यौहार ईद उल फितर से ठीक 70 दिन के बाद मनाया जाता है।
इस्लामी मान्यताओं के अनुसार यह त्यौहार सुन्नत ए इब्राहिमी है और अल्लाह की राह में कुर्बानी देने का जज्बा पैदा करने वाला सबसे बड़ा त्यौहार है।
ईद उल फितर की तरह ईद उल अजहा के दिन भी मुसलमान अच्छे कपड़े पहनते हैं। इस दिन सुबह जल्दी उठकर नहा धोकर नए कपड़े पहनते हैं और ईदगाह में ईद की नमाज़ अदा करते हैं। नमाज़ के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं और इसके बाद जानवरों की कुर्बानी का सिलसिला शुरू हो जाता है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश