उदयपुर घटना को लेकर सतर्क रहा प्रशासन, चाक-चबंद सुरक्षा के बीच अदा की गई जुमे की नमाज।

उदयपुर घटना को लेकर सतर्क रहा प्रशासन, देवबंद में चाक-चबंद सुरक्षा के बीच अदा की गई जुमे की नमाज।
देवबंद: भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पर हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्सा को लेकर 10 जून को उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में हुए विरोध प्रदर्शनों और हाल ही में उदयपुर में हुई घटना को लेकर इस शुक्रवार को भी प्रशासन काफी सतर्क रहा और चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच नगर की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। 
नगर की मरकजी जामा मस्जिद, दारुल उलूम की मस्जिद रशीदिया और खानकाह पुलिस चौकी पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वही दारुल उलूम देवबंद सहित मदरसों के जिम्मेदारों द्वारा छात्रों को मदरसा परिसर से बाहर न निकलने का आदेश दिए जाने के कारण छात्रों ने मदरसों के अंदर ही मस्जिदों में नमाज अदा की। सामान्य रूप से लोगों ने जुमे की नमाज अदा करके दुआ की और अपने घरों व कामों पर लौट गए।
एसपी देहात सूरज राय, एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण सिंह और कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा सहित तमाम आला अधिकारी सतर्क नजर आए।
एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि देवबंद में माहौल पूरी तरह सामान्य है। जुमा की नमाज को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से कुछ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कुछ मस्जदों और चौक चौराहे पर लगाई गई थी, यहां माहौल पूरी तरह सामान्य है और लोग जुमे की नमाज अदा करके अपने घरों व कामों पर लौट गए।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद/ इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश